event details

About The Event

दिनाँक 24/09/2024 को चैतन्य विज्ञान एवं कला  महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा  राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत पौधरोपण गोष्ठी,परिचर्चा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छता कार्यक्रम,शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

          आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.गरिमा तिवारी मैडम (सहायक प्राध्यापक वानिकी विभाग,गुरु घासीदास केंद्रीय विश्विद्यालय, बिलासपुर),विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक महोदय श्री वीरेन्द्र तिवारी सर और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.व्ही.के.गुप्ता सर ने किया।साथ ही इस अवसर पर श्री अशोक सिंह यादव सर व श्री राजेश धीवर सर उपस्थित रहे।

       साथ ही इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

   

Event Information
Date:
Sept. 24, 2024
Total Participants:
125
Event Venue
Venue:
College Campus
Location:
Pamgarh, Chhattisgarh
item-image
item-image
item-image
item-image
item-image