चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़
CHAITANYA SCIENCE AND ARTS COLLEGE
PAMGARH, JANJGIR-CHAMPA (C.G.),495554
Affiliated to Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh, Chhattisgarh, India
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में बीते सोमवार को शासन के निर्देशानुसार संस्था में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत व उन्हें महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से अवगत कराने के उद्देश्य से दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक जोगलेकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर सभागार में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जोगलेकर ने कहा कि महविद्यालयीन शिक्षा विद्यार्थी के व्यक्तित्व के विकास की प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव है। वर्तमान सत्र से लागु राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस प्रक्रिया महत्वपूर्ण भुमिका निभाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति परंपरागत मानवीय मूल्यों और विश्वव्यापी नवाचारों का ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। इससे विद्यार्थियों में ज्ञान कौशल विकसित होगा तथा उनमें रोजगार प्राप्त करने की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने के विशेष प्रकार की गंभीरता प्रदर्शित करने का आग्रह किया। संस्था के प्राचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि नई शिक्षा नीति अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अकादमिक गतिविधियों में सभी प्रकार का आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभा को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए महाविद्यालय कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप सहायक और समृद्ध शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए समर्पित है। डॉ. गुप्ता ने महाविद्यालय द्वारा अपने पाठ्यक्रम को संशोधित करने, बहु-विषयक पाठ्यक्रम शुरू करने और एक समावेशी और परस्पर संवादात्मक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक नेहा साहू ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओ के बारे में जानकारी देते हुए इसके अंतर्गत शामिल डीएससी जेनेरिक इलेक्टिव चयन एवं वैल्यू एडेड कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। इस संवाद सत्र में नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया साथ ही नीति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक शुभदा जोगलेकर अशोक सिंह यादव सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं नवप्रवेशित श्रण उपस्थित रहे। के