event details

About The Event

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ में दिनांक 06 अगस्त 2025 को “नवाचार, विचार एवं स्टार्टअप” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचारी सोच तथा स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना था।

मुख्य वक्ता श्री संदीप शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर सफल स्टार्टअप एक साधारण विचार से शुरू होता है और धैर्य व परिश्रम से उसे साकार किया जा सकता है।

प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने छात्रों को नवाचार के लिए अवसर व सहयोग देने का आश्वासन दिया। IQAC समन्वयक श्री यशवंत जोगलेकर ने गुणवत्ता और नवाचार को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए प्रयोगशीलता की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, डॉ. वीणापानी दुबे ने प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित नवाचार की संभावनाओं को रेखांकित किया।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी विचार इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे, जिन्हें अतिथियों ने सराहा और आगे मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक व लाभकारी सिद्ध हुआ तथा महाविद्यालय के नवाचारोन्मुख शिक्षा प्रयासों को सशक्त बनाया।

Event Information
Date:
Aug. 6, 2025
Total Participants:
185.0
Event Venue
Venue:
College Auditorium
Location:
Pamgarh, Chhattisgarh
item-image
item-image