भाषा, साहित्य, और संस्कृति के माध्यम से समाज को प्रेरित करते हुए समृद्धि की ओर अग्रसर होने का केंद्र।

साहित्य, भाषा, और संस्कृति के माध्यम से छात्रों को सामाजिक और सांस्कृतिक समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त और संवेदनशील बनाने का काम करता है। यहां विभाग छात्रों को हिंदी भाषा के साथ ही साहित्य और सांस्कृतिक विरासत का भी गहन ज्ञान प्रदान करता है।

program

परिचय

हिन्दी विभाग चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ का एक अभिन्न अंग रहा है। महाविद्यालय के स्थापना के साथ ही हिन्दी विभाग की स्थापना भी वर्ष 2001 में हुई। कालांतर में स्नातकोत्तर कक्षाएं सत्र 2012-13 में प्रारंभ की गई। विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सामाजिक, नैतिक व सांस्कृतिक आवश्यकताओं एवं कौशल विकास हेतु हिन्दी विभाग सदैव प्रतिबद्ध रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग में पुस्तकों की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है इसके अतिरिक्त संदर्भ-ग्रंथ तथा पत्र-पत्रिकाएं भी उपलब्ध हैं। अंचल में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं आंचलिक साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत् है।

अधोसंरचना

  • विभागीय पुस्तकालय में विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध।

  • एन लिस्ट (N-List) - INFLIBNET

  • ई-जर्नल्स और ई-पुस्तकें की सदस्यता उपलब्ध।

  • विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं की नियमित उपलब्धता।

  • विभाग में कंप्यूटर की उपलब्धता।

  • विभाग में वाईफाई व इंटरनेट की सुविधा।

  • प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा-शिक्षण ।

  • स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध।

Student Testimonials
Department of Hindi
Admission Contact Info

Department of Hindi

Learn more about the
Hindi Department

Download Brochure