चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय,पामगढ़ मे सम्पन्न हुआ 15 दिवसीय वैल्यू येडेड कोर्स

Name: Value Added Course on Python & Machine Learning organized by Department of Computer Science & Application
Date: 12/11/2022 - 26/11/2022
Description:

पामगढ़ स्थित चैतन्य विज्ञान एवम कला महाविद्यालय पामगढ़ में कंप्यूटर विभाग के तत्वावधान में मशीन लर्निंग एवं पाइथन कंप्यूटर भाषा पर आधारित 15 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स दिनांक 12 नवंबर से 26 नवंबर 2022 तक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र - छात्राओं को पायथन विषय की विशेषताओं से परिचित कराते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। वेल्यू एडेड कोर्स में विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ ने विचार प्रस्तुत किए।  कोर्स के विभिन्न पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए इस कोर्स को संपन्न करने में अपना अमूल्य योगदान दिया। प्रथम दिवस में विषय विशेषज्ञ के रूप में  डॉ. बबीता मांझी वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे जिन्होंने मशीन लर्निंग पर आधारित विभिन्न अनुसंधान एवं वर्तमान में उनके उपयोगिता के विषय में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। दूसरे दिन  डॉ. दीपक देवांगन सहायक प्राध्यापक थापर यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब उपस्थित रहे। डॉ देवांगन ने मशीन लर्निंग पर आधारित अनुप्रयोगों से रूबरू करा या। साथ ही पायथन भाषा का प्रायोगिक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्राओं से ज्ञान साझा किए। तीसरे दिन प्रो.गोपल बेहरा सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कालाहांडी, उड़ीसा जुड़े थे। उन्होंने द पायथन विषय पर पाठ्यक्रम के अनुरूप विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चौथे दिन महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री भूषण कश्यप द्वारा पायथन के सभी सामान्य टॉपिक पर प्रायोगिक करते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। पांचवे दिन संस्था के सहायक प्राध्यापक विजय तिवारी द्वारा पायथन के अन्य इकाइयों पर अपना पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। छठवें दिन संस्था के सहायक प्राध्यापक सोमेन के रॉय द्वारा अनुसंधान विषय पर गहन चर्चा करते हुए छात्राओं को अनुसंधान हेतु प्रेरित किया गया। सातवे दिन श्री जितेंद्र गुप्ता सहायक प्राध्यापक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा पायथन के बचे हुए इकाई पर ऑनलाइन मध्यम के द्वारा पायथन प्रोग्रामिंग करना सिखाया गया। आठवें दिन  डॉ. विक्रांत गुप्ता सहायक प्राध्यापक बतमुल आश्रम कॉलेज रायगढ़, द्वारा पायथन को सामान्य सरल भाषा में समझाते हुए छात्राओं प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। नौवें दिन.  प्रो. विवेक तिवारी सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट राघवेंद्र राव पी.जी. साइंस कॉलेज बिलासपुर द्वारा पायथन के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न लाइब्रेरी का उपयोग के विषय में विस्तार से बताया गया।  अंतिम दिवस डॉ.  रजवंत सिंह राव सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने अपना रिसर्च कार्य को साझा करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न किया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस के दिन डॉ.राजवंत सिंह राव ने मशीन लर्निंग विषय के प्रस्तावना एवम उपयोगिता के साथ साथ विभिन्न पहलुओं पर अपना ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए इस वेल्यू एडेड  कोर्स का समापन किया साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किए ताकि वह सभी इस क्षेत्र में अपना योगदान कर सके । आभासी पटल से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने सराहना की।  इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपने ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी  तकनीक विषय का ज्ञान प्राप्त करके हम गांव से बाहर निकल कर अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर सहित विश्वपटल प्रदर्शित कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ गरिमा तिवारी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने आभार प्रकट करते हुए समस्त विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने इस पर शोध एवं गहन अध्ययन के लिए प्रेरित किया । उक्त कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान के 100 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। प्रतिभागियों  द्वारा प्रत्येक दिवस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करके कोर्स का लाभ लिया एवं नई तकनीक ज्ञान अर्जित किया। अंतिम दिवस में कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सोमेन के रॉय के द्वारा किया गया साथ ही सहायक प्राध्यापक श्री धनेश्वर सूर्यवंशी के द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर तकनीकी सहायता के रूप में श्री विजय तिवारी एवं श्री सरोज मणि बंजारे सर साथ ही अन्य गतिविधियों को संपन्न करने के लिए श्री भूषण कश्यप के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Brochure 

YouTube Lectures

Lecture 1

Lecture 2

Lecture 3

Lecture 4

Lecture 5



Brochure: Download Brochure
Brochure: Register Now